कौशांबी. जिले में ईंट से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पिता-पुत्र को रौंदते हुए पलट गया. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम बेटे का दाहिना हाथ कट गया. घटना के बाद भाग रहे चालक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पीटा. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया और घायल मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में प्रथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने प्रयागराज के एसआरएन में रेफर कर दिया जहां मासूम बेटे का इलाज चल रहा है.
महेवा घाट थाना क्षेत्र के रानीपुर हटवा गांव के रहने वाले विवेक कुमार (35) अपने बेटे सचिन (2) के साथ बाइक से होली पर्व के लिए सामान खरीदने पश्चिम शरीरा बाजार गए हुए थे. त्यौहार का सामान खरीदने के बाद वह बाइक से भगत का पुर गांव के पास सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान ईंट लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पिता-पुत्र को रौंद दिया जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई जबकि मासूम बेटे का दाहिना हाथ कट गया.
इसे भी पढ़ेंः तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला, मौत