उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंटेनर की टक्कर से साइकिल सवार का कटा पैर, चालक की पिटाई - कौशांबी में हादसा, चालक को पकड़कर पीटा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार को एक साइकिल सवार को कंटेनर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में साइकिल सवार का पैर कट गया. गुस्साए ग्रामीणों ने कंटेनर चालक को जमकर पीटा.

चालक की पिटाई
चालक की पिटाई

By

Published : Dec 12, 2020, 11:00 AM IST

कौशांबीः जिले में शनिवार को हादसे में एक व्यक्ति का पैर कट गया. हादसे के दोषी कंटेनर चालक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को वाहन समेत कब्जे में ले लिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

गुस्साए ग्रामीण
घटना कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल गांव के पास की है. यहां ककोढ़ा गांव के रहने वाले विष्णु सरोज शनिवार को साइकिल से चाकवन चौराहा जा रहे थे. अधेड़ विष्णु जैसे ही मलाक भायल गांव के पास पहुंचे, तभी कानपुर की तरफ से आ रहे कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से विष्णु कंटेनर में साइकिल सहित फंस गए. इससे साइकिल सवार को गंभीर चोटें आईं और उसका एक पैर कट गया. हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर के ड्राइवर को पकड़ लिया. देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने कंटेनर ड्राइवर की जमकर पिटाई की. इससे वह घायल हो गया. ड्राइवर की पिटाई और हादसे की सूचना मिलते ही कोखराज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से ड्राइवर को छुड़वाया. पुलिस ने ड्राइवर को कंटेनर समेत गिरफ्तार कर लिया और घायल विष्णु को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details