उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए वार्डों में बढ़ाये जा रहे बेड - कौशांबी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड

कौशांबी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिसे के डीएम ने अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी सही ढंग से रखने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 24, 2021, 3:40 AM IST

कौशांबी: देश और प्रदेश के साथ-साथ कौशाम्बी जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. लगातार संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सतर्क दिखाई दे रहा है. जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह लगातार अस्पतालों में बने आइसोलेशन वॉर्डों का निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए एल-2 वार्ड बनवाने के लिए कहा है. जहां संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन युक्त 50 बेड लगाए जाएंगे. गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है, जिसके कारण अस्पतालों में बेड फुल हैं. जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में 50 अतिरिक्त बेड लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिला अस्पताल में 50 अतिरिक्त बेड लगाए जा रहे हैं. इन सभी बडों को ऑक्सीजन से लैश रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें:

जिला अस्पताल में बढ़ाये गए 50 बेड

कौशांबी के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दीपक सेठ ने बताया कि जिला अस्पताल में बने L2 वार्ड में पहले 50 बेड लगाए गए थे. यह सभी बेड फुल हो जाने पर 50 अतिरिक्त बडों की व्यवस्था कर दी गई है. जल्दी इन बेड को ऑक्सीजन से लैश कर दिया जाएगा. बेड को ऑक्सीजन युक्त बनाने का काम तेजी से चल रहा है.

एल-1 वार्ड में भी बढ़ाये जा रहे बेड

कौशांबी जिले में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने के चलते बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि एल्बम अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था पहले से थी. इन 50 दिनों में 20 वार्ड ऑक्सीजन युक्त और अन्य 30 बिना ऑक्सीजन वाले थे. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके साथ ही इस वार्ड में भी 50 बेड को ऑक्सीजन से लैश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details