कौशांबी: देश और प्रदेश के साथ-साथ कौशाम्बी जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. लगातार संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सतर्क दिखाई दे रहा है. जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह लगातार अस्पतालों में बने आइसोलेशन वॉर्डों का निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए एल-2 वार्ड बनवाने के लिए कहा है. जहां संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन युक्त 50 बेड लगाए जाएंगे. गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है, जिसके कारण अस्पतालों में बेड फुल हैं. जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में 50 अतिरिक्त बेड लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिला अस्पताल में 50 अतिरिक्त बेड लगाए जा रहे हैं. इन सभी बडों को ऑक्सीजन से लैश रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें:
जिला अस्पताल में बढ़ाये गए 50 बेड