उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक गिरफ्तार, 45 लाख रुपये की ठगी का आरोप - कौशाम्बी की ख़बर

कौशाम्बी पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अधेड़ ने अपने बेटे के साथ मिलकर 67 ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी करके उनके खाते से 45 लाख रुपये निकाल लिये.

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक गिरफ्तार, 45 लाख रुपये की ठगी का आरोप
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक गिरफ्तार, 45 लाख रुपये की ठगी का आरोप

By

Published : Feb 24, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 10:12 PM IST

कौशाम्बीः जिले की पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अधेड़ ने बेटे के साथ मिलकर 67 ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी की है. दोनों ने उनके खातों से 45 लाख रुपये निकाल लिये हैं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को दबोच लिया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

मामला कड़ा कोतवाली के दारा नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का है. जहां ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अजय कुमार मिश्रा ने बेटे के नाम से ग्राहक सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी ली थी. आरोपी अधेड़ ने बेटे के साथ मिलकर करीब 67 लोगों के खाते से 45 लाख रुपये धोखाधड़ी करके अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है. पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी अजय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है.

67 लोगों के खाते से निकले 45 लाख रुपये

पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे के साथ मिलकर ग्राहक सेवा केंद्र में पैसे निकालने के लिए आने वाले ग्रामीणों से ठगी करता था. वे उनके खाते से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था. इस तरह से वो कुल 67 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. जिनके खातों से 45 लाख रुपये निकाले गये हैं.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पिता, बेटे की तलाश

67 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी युवक के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने पिता के साथ मिलकर इस पूरे खेल को अंजाम दिया. पिता के खाते में 32 लाख रुपये ट्रांसफर किये थे. पुलिस पिता को गिरफ्तार कर अब आरोपी बेटे की तलाश में जुट गयी है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने 67 लोगों के खाते से 45 लाख रुपये निकाल लिये थे. इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details