कौशाम्बीः जिले की पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अधेड़ ने बेटे के साथ मिलकर 67 ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी की है. दोनों ने उनके खातों से 45 लाख रुपये निकाल लिये हैं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को दबोच लिया है.
ये है पूरा मामला
मामला कड़ा कोतवाली के दारा नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का है. जहां ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अजय कुमार मिश्रा ने बेटे के नाम से ग्राहक सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी ली थी. आरोपी अधेड़ ने बेटे के साथ मिलकर करीब 67 लोगों के खाते से 45 लाख रुपये धोखाधड़ी करके अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है. पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी अजय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है.
67 लोगों के खाते से निकले 45 लाख रुपये