उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी के इस गांव में बीजेपी सांसद के घुसने पर लोगों ने लगाया प्रतिबन्ध - election breaking

कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के ऊनो ग्राम सभा के लोगों ने चुनाव में मौजूदा बीजेपी सांसद व उम्मीदवार विनोद सोनकर के गांव में आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है.

सांसद के घुसने का विरोध करते लोग

By

Published : Mar 29, 2019, 4:50 PM IST

कौशाम्बी:जनपद के सरसवां ब्लॉक में एक गांव ऐसा भी है, जहां मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी के जाने पर प्रतिबन्ध लगा है. यह प्रतिबंध किसी और ने नहीं बल्कि ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाया है. लोगों का आरोप है कि बीजेपी सांसद विनोद सोनकर को बतौर सांसद चार साल हो गए लेकिन सांसद ने गांव में विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं रखी.

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सांसद ने पार्टी के एक नेता को लाभ पहुंचाने के लिए गहरे बोर का समरसेबल पास कर उसका उद्घाटन करा दिया है, जिससे ग्रामीणों के सामने गर्मियों में जलस्तर नीचे जाने पर पानी की समस्या खड़ी हो जाएगी.

ग्रामीणों ने बीजेपी सांसद पर लगाए गंभीर आरोप

कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के ऊनो ग्राम सभा के लोगों ने चुनाव में मौजूदा बीजेपी सांसद व उम्मीदवार विनोद सोनकर के गांव में आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. ग्रामीणों का आरोप है किबतौर सांसद रहते हुए विनोद सोनकर नेगांव की निजी भूमि पर पूर्व बीजेपी अध्यक्ष जय चंद्र व उनके परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए गहरे बोर का समरसेबल पास कर उसका उद्घाटन करा दिया है. इससे ग्रामीणों के सामने गर्मियों में जलस्तर नीचे जाने पर पानी की समस्या खड़ी हो जाएगी. नाराज ग्रामीणों ने बीजेपी उम्मीदवार का गांव में विरोध शुरू कर दिया है.

मामले की जानकारी देते स्थानीय लोग

गांव का विकास न करने का लगा आरोप

बीजेपी के बूथ अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय के मुताबिक उनके गांव के लोगों में सांसद के प्रति बहुत रोष है क्योंकि सांसद का काम पिछले चार-पांच सालों में अच्छा नहीं रहा है. लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ पिछले लोकसभा में उनको जिताया था. उनके गांव से 55 प्रतिशत लोगों ने सांसद को वोट दिया था, लेकिन आज तक उन्होंने एक भी काम गांव में नहीं करवाया. पूरी सड़क खराब पड़ी हुई है और उज्ज्वला योजना के कनेक्शन भी किसी को नहीं दिया गया है.

अनिल पांडेय ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले यहां एक नलकूप दिया गया है. वह सरकारी जमीन पर गांव से एक किलोमीटर दूर देना चाहिए था, लेकिन वह गांव के नजदीक ही एक निजी जमीन पर दे दिया गया है. हमारे गांव में जल स्तर बहुत ही कम है और गांव के नजदीक नलकूप लगने से जल स्तर और गिर जाएगा जिससे पानी के लिए संकट खड़ा हो जाएगा. यहां सभी बीजेपी के कार्यकर्ता है मगर सांसद से रुष्ट होने के कारण हम लोगों ने सांसद का प्रवेश गांव में रोक दिया है.

ग्रामीणों ने सांसद के आने पर लगाया प्रतिबंध


ऊनो गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य शारदा प्रसाद मिश्र के मुताबिक, सांसद व बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर का विरोध इस लिए किया जा रहा है कि अभी हमारे गांव में मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने शिलान्यास और भूमि पूजन किया था, जो कि गलत जगह पर हुआ है. बीजेपी नेता के दबाव में आकर ग्राम सभा के नजदीक सरकारी नलकूप लगाया जा रहा है. यह गलत है.

शारदा प्रसाद मिश्रा ने बताया कि हम पूरे ग्रामवासी विनोद सोनकर का इसीलिए विरोध कर रहे है कि वह हमारे गांव में न आएं और न ही हम उनको वोट देंगे. वैसे तो हम भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है. हर जगह हम आते-जाते है मगर यहां सरकारी नलकूप होने के कारण हम विनोद सोनकर का भरपूर विरोध करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details