उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: बीजेपी विधायक के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - kaushambi kokhraj thana

जिले में बीजेपी विधायक द्वारा बजरंग दल के जिला संयोजक से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर कलेक्ट्रेट में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

कलेक्ट्रेट परिसर में बजरंग दल का विरोध- प्रदर्शन.

By

Published : Jun 28, 2019, 10:03 AM IST

कौशांबी: जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक सिराथू के बेटे ने लगभग 1 महीने पहले बजरंग दल के जिला संयोजक से शराब के नशे में अभद्रता की थी. इसके बाद से कार्यकर्ताओं की पुलिस से लगातार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

कलेक्ट्रेट परिसर में बजरंग दल का विरोध- प्रदर्शन.

बजरंग दल का कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन

  • पूरा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है.
  • ढाबा संचालक व बजरंग दल के जिला संयोजक विवेक जयसवाल अपने ढाबे पर बैठे थे.
  • तभी रात 2 बजे सिराथू विधायक के बेटे मनीष पटेल अपने कुछ साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचे.
  • शराब के नशे में विधायक के बेटे ने ढाबा संचालक व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट व अभद्रता की.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस संबंध में पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. बल्कि पुलिस ने बजरंग दल के ही खिलाफ मुकदमा लिख दिया. इस पूरे मामले में बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने डीएम कौशांबी मनीष कुमार वर्मा से पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है यदि प्रशासन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वह सड़क सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

जब हमारे पार्टी के कार्यकर्ता एफआईआर कराने गए तो उनकी बात पुलिस ने नहीं सुनी. ऐसे विधायकों के खिलाफ शासन-प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. अगर 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

-विनय कुमार, जिला संगठन मंत्री, बजरंग दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details