कौशाम्बी: जिले में एक चौकी इंचार्ज पर महिलाओं ने लाठियों से पिटाई करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. साथ ही एक अन्य मामले में चौकी इंचार्ज और चौकी प्रभारी का मुकदमे की विवेचना के लिए पैसे लेने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ऑडियो और वीडियो वायरल हो जाने से पुलिस की चारों तरफ किरकिरी हो रही है. ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी अब जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
पहला मामला
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा चौकी की दो महिलाओं ने एसपी अभिनन्दन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस के बच्चों-बच्चों में झगड़ा हो गया. इसकी शिकायत हुई तो नारा चौकी इंचार्ज संजय गुप्ता दोनों महिलाओं को थाने उठा लाए और थाने में लाठियों से पीटा. इतना ही नहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने उनके साथ छेड़छाड़ भी की. महिलाओं ने बताया कि वह चौकी इंचार्ज से ऐसा न करने के लिए गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन चौकी इंचार्ज नहीं माने. हालांकि इन सब के बाद चौकी इंचार्ज ने दोनों महिलाओं को छोड़ दिया. इसके बाद महिलाओं ने चोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और एसपी को शिकायती पत्र दिया.