उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कक्षा में सीट को लेकर हुए विवाद में छात्र को अगवाकर मारने का प्रयास - कौशांबी में छात्र का अपहरण

कौशांबी के महगांव इंटर कॉलेज में सीट पर बैठने के विवाद में अज्ञात युवकों ने छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल हालत में पीड़ित पिता ने बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

Etv Bharat
महगांव इंटर कॉलेज

By

Published : Sep 12, 2022, 10:35 PM IST

कौशांबी: जिले के एक इंटर कालेज में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद बाहर से आए युवकों ने छात्र को तमंचे की नोक पर अगवा कर लिया. आरोप है कि छात्र को सूनसान जगह ले जाकर उस पर तमंचे से फायर कर दिया. इसके बाद चाकुओं से गोदकर हत्या का प्रयास किया. इस बीच राहगीरों को आता देख युवक मौके से फरार हो गए. जानकारी पर पहुंचे पिता ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की तहरीर पुलिस को दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

मामला चरवा थाना क्षेत्र के महगांव इंटर कालेज का है. जहां भीटी देह माफी गांव निवासी मुन्ना लाल मौर्या का बेटा कमल कुमार महगांव इंटर कालेज में 12वीं का छात्र है. सोमवार को क्लास में सीट पर बैठने को लेकर उजिहनी खालसा गांव के छात्र से विवाद हो गया. मौके पर जुटे अध्यापकों ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया. दोपहर में लंच के समय कमल गेट की तरफ गया था. इसी दौरान दूसरे छात्र ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया.

आरोप है कि बाइक पर सवार होकर आए बाहरी युवकों ने तमंचे की नोक पर कॉलेज के गेट के समीप से छात्र को अगवा कर लिया. तेरहमील के पास एक सुनसान जगह पर उसे बाइक से उतारा और जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया. कमल ने किसी तरह खुद को बचा लिया. इसके बाद उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इससे उसके शरीर में कई जगह गहरे घाव हो गए. वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद युवकों ने उसे लात और डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इसी दौरान कुछ लोग उधर आते दिखे. इस पर हमलावर मरणासन्न की हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने पुलिस को सूचना देने के बाद घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पिता ने छह नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ तहरीर पुलिस को सौंपा है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने की बात कही है. इंस्पेक्टर चरवा आलोक कुमार सोनकर ने बताया कि छात्रों के बीच स्कूल में बैठने को लेकर विवाद हुआ है. हमला चाकू से हुआ या नहीं यह जांच का विषय है. फिलहाल तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी. उन्होंने गोलीबारी की घटना से इन्कार किया है.

यह भी पढ़ें:UP: कौशांबी में बच्चा चोरी के शक में साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details