कौशांबी: चरवा थाना क्षेत्र में एक आशा बहू ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि दारोगा व दो महिला सिपाहियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद बेहोश महिला को पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. एसपी अभिनदंन के मुताबिक महिला का ग्राम समाज की बंजर भूमि पर कब्जा था, जिस जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण प्रस्तावित था. महिला पंचायत भवन निर्माण में बाधा डाल रही थी. सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में महिला का 151 में चालान किया गया है.
कौशांबी: आशा बहू ने दारोगा व महिला सिपाहियों पर लगाया पिटाई का आरोप - पुलिस अधीक्षक अभिनंदन
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक आशा बहू ने दारोगा और दो महिला सिपाहियों पर पिटाई का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार महिला ग्राम समाज की बंजर भूमि पर पंचायत भवन निर्माण करने का विरोध कर रही थी, जिसके संबंध में महिला का 151 में चालान किया गया है.
चरवा थाना क्षेत्र स्थित तेलियन का पूरा मजरा बलिकरनपुर गांव की प्रतिभा यादव पत्नी जयसिंह आशा कार्यकर्ता है. प्रतिभा के मुताबिक वह आबादी की जमीन पर करीब 20 साल से चहारदीवारी बनाकर परिवार सहित रह रही है. चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान उस जमीन को सरकारी भूमि बताकर पंचायत भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव पास करा लिया है, जिसकी शिकायत उसने कई बार डीएम समेत अन्य अफसरों से भी की. महिला का आरोप है कि अब प्रधान ने उसकी जमीन पर खड़े पेड़ कटवाकर निर्माण कार्य शुरू कराया है. साथ ही कहना है कि विरोध करने पर उसके साथ अभद्रता भी की गई.
आशा कार्यकर्ता का आरोप है कि रविवार को मामले की शिकायत दर्ज कराने वह कोतवाली पहुंची तो मौजूद एक दारोगा ने महिला सिपाहियों की मदद से उसे कमरे में बंद कर जमकर पीटा. वहीं पिटाई के दौरान महिला बेहोश भी हो गई. पीड़िता ने बताया कि होश आने पर वह जिला अस्पताल में थी. वहीं पुलिस के मुताबिक महिला पर आरोप है कि उसने निर्माणाधीन पंचायत भवन का पिलर तोड़ दिया, जिसके चलते महिला का धारा 151 में चालान कर एसडीएम न्यायालय भेजा गया और उसे जेल भेज दिया गया. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि यदि महिला के साथ बदसलूकी हुई है तो शिकायत मिलने पर इसकी जांच करवाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.