कौशाम्बी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के पक्ष में चुनाव प्रचार करने अनुप्रिया पटेल (anupriya patel) कौशाम्बी पहुंची. यहां उन्होंने अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल (Samajwadi Party candidate Pallavi Patel) के खिलाफ चुनाव प्रचार किया. वह पल्लवी पटेल पर जमकर हमलावर हुईं. उन्होंने कहा कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि मेरी बड़ी बहन सपा के पक्ष में चुनाव लड़ रही हैं. स्व. सोनेलाल पटेल ने चाहे जितने चुनाव हारे हों, लेकिन दूसरी पार्टी के सिम्बल पर चुनाव नहीं लड़े. इस दौरान उन्होंने पल्लवी पटेल पर हमलावर होते हुए कहा कि पल्लवी पटेल को पिता सोनेलाल पटेल के विचारधारा से कोई भी लेना देना नहीं है.
सिराथू विधानसभा सीट (sirathu vidhan sabha) से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. वही उनके खिलाफ सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल (pallavi patel sirathu) चुनावी मैदान में उतरी हैं. इस चुनावी जंग में अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के लिए अनुप्रिया पटेल सिराथू विधानसभा के गुलामीपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और उसकी प्रत्याशी पलवी पटेल पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने पल्लवी पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिराथू की जनता को अब सोनेलाल जी की दो बेटियों (sonelal patel daughter) में से किसी एक का चुनाव करना है. जहां एक बेटी (पल्लवी) ने अपने पिता की विचारधाराओं को किसी दूसरे दल के नेताओं के पैरों के नीचे ताक पर रख दिया है, वहीं दूसरी बेटी (अनुप्रिया) उनके विचारों को आगे बढ़ाया है. पल्लवी पटेल को पिता की विचारधाराओं से कोई लेना-देना नहीं है. सोनेलाल पटेल ने सामंतवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सपा ने हमेशा अपना दल को नीचे गिराने की कोशिश की है.