उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: युवती को आम तोड़ना पड़ा भारी, दबंगों ने की पिता की हत्या

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक युवती के आम तोड़ने पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आम की रखवाली करने वाले ने युवती से गाली-गलौज की. वहीं इसकी सूचना युवती ने पिता को दी, जिसके बाद बात करने आए पिता को दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला.

दबंगों की पिटाई से वृद्ध की मौत.
दबंगों की पिटाई से वृद्ध की मौत.

By

Published : Jun 12, 2020, 12:22 PM IST

कौशांबी: जिले में एक युवती को आम तोड़ना महंगा पड़ गया. आम तोड़ने पर हुए विवाद में दबंगों ने युवती के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. विवाद के बाद परिजन वृद्ध को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

दबंगों की पिटाई से वृद्ध की मौत.

आम तोड़ने को लेकर हुआ विवाद
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के टिकरी नागी गांव की है. गांव के रहने वाले मान सिंह की बेटी ने आम के पेड़ के नीचे से एक-दो आम तोड़ लिया था, जिस पर आम की रखवाली कर रहे बेरूआ गांव निवासी फूल सिंह और उदय सिंह ने युवती से गाली-गलौज की. युवती ने घर पहुंचकर इसकी शिकायत अपने पिता मान सिंह से की. जब मान सिंह इस संबंध में फूल सिंह और उदय सिंह से बात करने पहुंचे तो नाराज फूल सिंह और उदय सिंह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मान सिंह के ऊपर धावा बोल दिया.

लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
इसके बाद सभी ने मिलकर मान सिंह की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे मान सिंह के पुत्र विपिन पर भी दबंगों ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गया. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और मान सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन गांव पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पश्चिम शरीरा पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details