उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः 3 महीने से मानदेय न मिलने पर काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे एंबुलेंस कर्मी - विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 102 और 108 एंबुलेंस कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वेतन जल्द से जल्द नहीं दिया गया तो वह कार्य बहिष्कार कर हड़ताल शुरू कर देंगे.

etv bharat
काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे एंबुलेंस कर्मी.

By

Published : Jan 3, 2020, 4:03 PM IST

कौशांबीः जिले में कई महीनों से वेतन न मिलने से नाराज एंबुलेंस कर्मी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एंबुलेंस कर्मियों के मुताबिक उन्हें कई महीनों से मानदेय नहीं मिल रहा है, जिसके कारण वह भूखमरी की कगार पर हैं. साथ ही एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वह कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले जाएंगे.

काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे एंबुलेंस कर्मी.

एंबुलेंस कर्मियों का प्रदर्शन

  • जिले में 108 और 102 एंबुलेंस के 180 कर्मचारी तैनात हैं.
  • एंबुलेंस कर्मी दो दिन से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • एंबुलेंस कर्मियों के मुताबिक उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है.
  • वेतन न मिलने के कारण वह लोग भूखमरी की कगार पर हैं.
  • कर्मियों के मुताबिक संस्था ने मानदेय वृद्धि और समय पर भुगतान जैसी मांगों पर सहमति दी थी.
  • संस्था ने न ही मानदेय वृद्धि की और न ही समय पर भुगतान कर रही है.
  • नाराज कर्मियों का कहना है कि जल्द मांगें पूरी न होने पर वह कार्य बहिष्कार कर देंगे.

इसे भी पढ़ें-कासगंज: 102 और 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों को 3 महीने से वेतन न मिलने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. प्रदेश में धारा 144 लागू होने की वजह से अभी काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन कर रहे है. यदि जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कार्य बहिष्कार कर हड़ताल शुरू कर देंगे.
-रमेश कुमार, जिलाध्यक्ष, एम्बुलेंस कर्मचारी संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details