कौशांबी:जिले में एक सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. किशोरी का आरोप है कि उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर युवकों ने उसे अगवा कर लिया और जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया. किशोरी के विरोध करने पर गाली-गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी. किशोरी की खोजबीन करते परिजन युवकों के रिश्तेदार के घर पहुंचे. वहां किशोरी को बंधक पाकर उनके होश उड़ गए. युवती के पिता ने मामले की शिकायत एएसपी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. एएसपी के निर्देश पर पुलिस मामले में केस दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
अगवा कर दुष्कर्म का आरोप
सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक शख्स मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है. आरोप है कि 13 सितंबर की रात उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी घर के बाहर सो रही थी. इसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे अगवा कर लिया. किशोरी को अगवा कर युवक अपने रिश्तेदार के घर पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव उठा ले गए और दोनों युवकों ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. परिजनों के मुताबिक किशोरी के विरोध करने पर दोनों युवक गाली-गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी.