उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: अध्यापक से परेशान छात्राओं ने स्कूल जाना किया बंद, एसडीएम ने की कार्रवाई - teacher assaulted girls

कौशाम्बी जिले स्थित प्राथमिक स्कूल में अध्यापक की हरकतों से परेशान छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया. वहीं मामले की सूचना पर एसडीएम ने अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बच्चों के अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में ऐसी कोई भी घटना देखने को नहीं मिलेगी.

kaushambi etv bharat
स्कूल की तस्वीर.

By

Published : Dec 7, 2019, 8:43 PM IST

कौशाम्बी: जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में सभी छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. स्कूल छोड़ने के कारण स्कूल का ही एक अध्यापक था, जो छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था. इस घटना का पता लगने के बाद एसडीएम चायल ज्योति मौर्या ने गांव पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की और अभिभावकों को भरोसा दिलाया की ऐसी घटनाएं अब नहीं देखने को मिलेंगी. आरोपी शिक्षक के खिलाफ एसपी अभिनंदन के निर्देश पर छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

पीड़िता का मां, पीड़िता और एसडीएम का बयान.

नेवादा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक राम बालक सिंह बच्चियों को पढ़ाने के बजाए छेड़छाड़ करता था. गुरुवार को उसने दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद परेशान छात्राओं ने अपने अभिभावकों को इस घटना की जानकारी दी. इस बात से खफा अभिभावकों और ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. सब लोगों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी अध्यापक की धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी देते बीएसए.

छेड़छाड़ से नाराज अभिभावकों ने छात्राओं को स्कूल जाने से मना कर दिया. अगले दिन स्कूल में छात्राओं की संख्या कम देख अन्य शिक्षक छात्राओं के घर गए तो पता चला कि छेड़छाड़ से डरकर अभिभावकों ने बेटियों को स्कूल जाने से मना कर दिया था. अभिभावकों को डर था कि कहीं स्कूल आकर शिकायत से खफा आरोपी अध्यापक छात्राओं के साथ मारपीट या गलत हरकत दोबारा न करे. काफी देर समझाने के बाद भी जब अभिभावक नहीं माने तो शिक्षकों ने शिक्षा विभाग और एसडीएम चायल ज्योति मौर्या को छात्रओं के स्कूल न आने की जानकारी दी.

पढ़ें:उन्नाव रेप पीड़िता की इलाज के दौरान कार्डिएक अरेस्ट से हुई मौत

सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने गांव पहुंचकर छत्राओं के अभिभावकों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि वह बच्चियों को स्कूल भेजें, उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं होगी. आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बीएसए स्वराज भूषण द्विवेदी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा. फिलहाल, अभी निलंबित कर दिया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details