कौशांबी: जनपद कौशांबी में सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए अखिलेश यादव पहुंचे. उन्होंने सिराथू विधानसभा के सयारा में जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्या पर तंज कसा. अखिलेश ने कहा कि इस समय सिराथू में एक गाना बहुत ज्यादा सुना जा रहा है. इसके बाद उन्होंने गाना गाकर सुनाया. " तेरे जैसा यार कहां कहां ऐसा याराना याद रखेगा सिराथू स्टूल पर बैठाना". इस दौरान अखिलेश यादव ने अमित शाह के 12वीं के बाद इंटर पास करने के बयान पर भी जमकर चुटकी ली.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) भाजपा प्रत्याशी के तौर पर सिराथू विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. वहीं सपा और अपना दल कमेरावादी (apna dal comralist) की तरफ से पल्लवी पटेल चुनाव लड़ रही हैं. सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल (SP candidate Pallavi Patel) के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए अखिलेश यादव सिराथू विधानसभा के सायरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां पर एक स्टूल मंत्री हैं, जो चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि इन दिनों सिराथू में एक गाना खूब सुना जा रहा है. वह गाना है "तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना, याद रखेगा सिराथू तुझे स्टूल पर बैठाना".
यह भी पढ़ें:भाजपा प्रत्याशी ने बसपा पर कसा तंज, बोले- हाथी तो बिकाऊ है, जाओ पैसा देकर लाओ
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लखनऊ में डोर टू डोर प्रचार करते समय थूक लगाकर पर्चे बांट रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अमित शाह के 12वीं के बाद इंटर पास करने पर लैपटॉप देने के बयान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि शुक्र है अमित शाह ने यह नहीं कहा, कि 12वीं के बाद जब हाई स्कूल पास करोगे तो लैपटॉप मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को लैपटॉप और स्मार्ट फोन चलाना नहीं आता है.