कौशांबीःउत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व सिराथू विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य ने अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. उन्होंने सपाध्यक्ष अखिलेश यादव पर गम्भीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि जिस आतंकवादी को कोर्ट द्वारा सजा सुनाई गई है उसका पिता सपा का प्रचार कैसे कर रहा है. इस आतंकवादी से अखिलेश यादव के क्या संबंध है इस जनता को उन्हें बताना चाहिए.
यह भी पढ़ें- जनता की आंख में आंख डालकर राजनीति की, आंख में धूल झोंककर नहीं कर सकता: राजनाथ सिंह
डिप्टी सीएम ने कड़ा में आयोजित बूथ अध्यक्षों की एक बैठक को संबोधित किया. उन्होंने जनता के बीच जाकर सरकार द्वारा कराए गए कामों का बखान करने को प्रेरित किया. उन्होंने कहा जब आप सरकार में थे ऐसे ही बम ब्लास्ट के दोषियों का मुकदमा आप ने क्यों वापस लिया था.
कोर्ट ने वो मुकदमा वापस लेने पर रोक लगा दिया था लेकिन आप को इस बात का जवाब देना होगा. आप उत्तर प्रदेश की राजनीति करते हो, यूपी के सीएम रहे हो. ऐसे में जिस प्रकार से आंतकवादियों के साथ समाजवादी पार्टी का रिश्ता उजागर हो रहा है, यह बहुत चिंता में डालने वाली बात है. उन्होंने कहा कि राजनीति में जो लोग काम कर रहे हैं उनका रिश्ता देश के दुश्मनों से किस प्रकार का है. इस बात को अखिलेश यादव देश और प्रदेश को बताएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप