उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी में 3 शराब माफियाओं की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति प्रशासन ने की जब्त - कौशाम्बी में शराब माफिया पर कार्रवाई

कौशाम्बी में जिला प्रशासन शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में 3 शराब माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गई.

तीन शराब माफियाओं पर कार्रवाई की गई.
तीन शराब माफियाओं पर कार्रवाई की गई.

By

Published : Mar 21, 2023, 6:00 PM IST

तीन शराब माफियाओं पर कार्रवाई की गई.

कौशाम्बी :जिला प्रशासन शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को 3 शराब माफियाओं की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली गई. जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर चल-अचल सम्पत्ति कुर्की कर ली गई. शराब माफियाओं के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से खलबली मची रही.

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के चंद्रसेनपुर और मकनपुर गांव के रहने वाले पवन पटेल, तारा सिंह और रविन्द्र सिंह के खिलाफ अवैध शराब तस्करी करने के कई मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले में पिपरी पुलिस द्वारा 31 अगस्त 2022 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत पवन पटेल, तारा सिंह और रविन्द्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी से कमाई गई लगभग 5 करोड़ 32 लाख रुपए की संपत्ति का ब्यौरा जिलाधिकारी सुजीत कुमार को भेजा गया था.

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने प्रयागराज से सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम चायल को तीनों शराब माफियाओं द्वारा शराब की तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए. मंगलवार को प्रयागराज सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम चायल और सीओ चायल भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और डुग्गी पिटवा कर सामान कुर्क किए जाने की मुनादी करवाई. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस ने पवन सिंह तारा सिंह और रविंदर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ 32 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया. इसमें बेल की बाग, खेत, मकान और गाड़ी शामिल हैं.

पुलिस के मुताबिक पवन सिंह अवैध शराब बनाने और बेचने का एक सक्रिय गिरोह चलाता है. इस गिरोह के तारा सिंह और रविंद्र सिंह सक्रिय सदस्य हैं. 2 जुलाई 2019 को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों सदस्यों के पास से 1178 पाउच में अवैध शराब, 2 पिपिया में लूज मिश्रित शराब, 2 किलो 750 ग्राम खाद, 6 सिरिंज और 50 खाली शीशिया बरामद की थी. इस मामले में आबकारी निरीक्षक इंद्रजीत गर्ग द्वारा पिपरी थाना क्षेत्र में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें :दहेज के मामले में न्यायालय ने दिया पति को बेल, महिला पक्ष ने कर दी पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details