उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः निरीक्षण के दौरान नहीं मिले संतरी के राइफल में कारतूस, कोतवाल को फटकार - एडीजी मानवाधिकार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार एम.के. बसाल निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसपी कार्यलय सहित सभी थानों की जांच की. थानों के निरीक्षण के दौरान संतरी के राइफल में कारतूस न मिलने पर कोतवाल को जमकर फटकार लगाई.

एडीजी मानवाधिकार.

By

Published : Oct 23, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 9:48 PM IST

कौशांबीः जनपद भ्रमण पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार और नोडल अधिकारी एम. के. बसाल ने जिला जेल पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय और थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. निरीक्षण के बाद उन्होंने सभी थानाध्यक्षों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में हुए अपराधों की समीक्षा की. वहीं अपराध समीक्षा पर एक-एक सर्कल ऑफिसर और कोतवाल से सवाल-जवाब किया. उन्होंने फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने का निर्देश दिया.

एडीजी ने किया जिले का निरीक्षण.

संतरी की राइफल में नहीं था कारतूस
इस दौरान उन्होंने थाने में तैनात संतरी से राइफल खोलने को कहा. राइफल खोलने के बाद उसमें कारतूस नहीं मिलने पर उन्होंने कोतवाल और सीओ को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं एडीजी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों सीओ और पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने एक-एक थानाध्यक्षों से थानों में लंबित विवेचना की जानकारी ली.

सुधार करने की अभी बहुत जरूरत
मंगलवार को 2 दिन के दौरे पर पहुंचे एडीजी मानवाधिकार ने सबसे पहले पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने मेस, फैमिली क्वार्टर बैरक आदि का निरीक्षण किया. पुलिस लाइन में अव्यवस्था मिलने पर आरआई को फटकार लगाई. पुलिस लाइन के निरीक्षण के बाद वह सीधे करारी थाना का निरीक्षण करने पहुंचे. करारी थाने पर उन्होंने समाधान दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बैरक आदि का गहनता से निरीक्षण किया.

पढे़ं-कौशांबी: जमीनी विवाद में पुलिस के सामने चली गोली, मूक बने रहे पुलिस के आला अधिकारी

Last Updated : Oct 23, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details