कौशांबीः जनपद भ्रमण पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार और नोडल अधिकारी एम. के. बसाल ने जिला जेल पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय और थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. निरीक्षण के बाद उन्होंने सभी थानाध्यक्षों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में हुए अपराधों की समीक्षा की. वहीं अपराध समीक्षा पर एक-एक सर्कल ऑफिसर और कोतवाल से सवाल-जवाब किया. उन्होंने फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने का निर्देश दिया.
संतरी की राइफल में नहीं था कारतूस
इस दौरान उन्होंने थाने में तैनात संतरी से राइफल खोलने को कहा. राइफल खोलने के बाद उसमें कारतूस नहीं मिलने पर उन्होंने कोतवाल और सीओ को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं एडीजी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों सीओ और पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने एक-एक थानाध्यक्षों से थानों में लंबित विवेचना की जानकारी ली.