कौशांबी: जिले में पुलिस और बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. यह बदमाश 12 अगस्त को पुलिस टीम पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था. पुलिस ने आरोपी घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
कौशांबी: पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - kaushambi news
कौशांबी जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का इनामी है. यह बदमाश 12 अगस्त को पुलिस टीम पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था.
पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक पिंटू को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर पिंटू ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी फायरिंग पर पिंटू के पैर पर गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में पिंटू को गिरफ्तार कर उसके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया है.