कौशांबी: सरकार की ओर से मिली चेतावनी के बाद भी लेखपाल संघ ने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. लेखपालों का कहना है कि चाहे कुछ भी हो, जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे.
सरकार की ओर से मिली चेतावनी के बाद लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष का कहना है कि सरकार उन्हें चाहे जेल में डलवा दे, लेकिन जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक वह काम पर नही लौटेंगे. सभी लेखपाल जेल जाने को तैयार हैं.
वर्ष 2012 से चली आ रही मांगों को लेकर अब तक कोई भी विचार नहीं किया गया है. सरकार की ओर से लेखपाल के प्रति धूमल रवैय्या अपनाया जा रहा है, जबकि अधिकांश सरकारी योजनाओं को लेखपालों के माध्यम से धरातल पर उतारा जाता है.