उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में पेड़ से टकराई अनियंत्रित बोलेरो, 3 लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर में सोमवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर से पेड़ टकरा गई. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, कौंशाबी में एक स्कूल बस को ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 6 से अधिक छात्र घायल हो गए.

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में 3 की मौत
मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में 3 की मौत

By

Published : Apr 11, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 5:31 PM IST

मुजफ्फरनगरःजिले के कोतवाली बुढ़ाना के बड़ौत रोड पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से जा टकराई. हादसे में महिला, उसके जेठ और गांव के ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, महिला के दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसा कोतवाली बुढ़ाना के पास हुआ. पेड़ से टकराने के बाद बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

थाना तितावी क्षेत्र के जलालपुर गांव के जयकुमार पिलखुवा में प्राइवेट नौकरी करते हैं. उनके दो बेटे मनोज और अंकुर उनके साथ पिलखवा में ही रह रहे थे. जलालपुर गांव में जयकुमार की पत्नी पूनम रहती थीं. सोमवार को पूनम को सूचना मिली कि मनोज और अंकुर की तबीयत खराब है. इसके बाद उनको बच्चों की चिंता होने लगी. इसके बाद उन्होंने पिलखुवा जाने की तैयारी की. पूनम ने अपने जेठ वजिस से बात की और दोनों पड़ोसी विनीत की बोलेरो से पिलखुवा के लिए निकल पड़े. दोनों शाम तक घर पहुंच गए. इसके बाद पूनम, पूनम के दोनों बेटे, वजिस और विनीत देर रात पिलखुवा से निकले. जैसे ही बोलेरो बुढ़ाना क्षेत्र में रोहतक रोड भारद्वाज हॉस्पिटल के पास पहुंची तो अचानक एक पेड़ से टकरा गई.

हादसे में विनीत, पूनम और वजिस की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मनोज और अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को गाड़ी से बाहर निकलवाया. यह बताया जा रहा है कि शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गए थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कौंशाबी में ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्करः जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के पतौना पुल के पास करारी रिजवी स्प्रिंग फील्ड स्कूल की बस सिराथू की तरफ से छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान मंझनपुर की तरफ से जा रहे ओवरलोड बालू से लदे ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से ड्राइवर समेत 6 छात्र मामूली रूप से घायल हो गए. उन्हें एबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया.

स्कूली बस और ट्रक में भिड़ंत की सूचना मिलते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और बस को कब्जे में ले लिया. घटना की जांच शुरू कर दी गई. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःसुलतानपुर में अधिवक्ता को बदमाशों ने पीटा, माफियाओं को हाइकोर्ट से दिलाया था झटका

Last Updated : Apr 11, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details