कौशांबी. जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक के शव को ट्रक के पहिए के नीचे दबा देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. नेशनल हाईवे पर जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया. इस दौरान हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगी नजर आईं.
ये भी पढ़ें-झांसी में मंदिर के पास मिला युवती का जला शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिसी
घटना कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के मलाका गांव के पास नेशनल हाईवे 2 की है. मलाका के रहने वाले 30 वर्षीय राजू श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए बाजार से सामान खरीदने निकला था. शाम को घर लौटते समय उसने हाईवे को पार करना चाहा, तभी वह सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. राजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को ट्रक के पहिए के नीचे दबा देखकर आक्रोशित हो गए. घटना से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया.
घटना की जानकारी देता ग्रामीण ये भी पढ़ें-बहू के ससुरालियों ने बुजुर्ग को पीट पीटकर कर मार डाला, दो आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान जब पुलिस को हाईवे जाम होने की जानकारी हुई तो कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक नेशनल हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह बाधित रही. इससे राहगीर काफी देर तक परेशान रहे. जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.