उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर अभद्र टिप्पणी, शिक्षक के खिलाफ FIR - kaushambi news

उत्तर प्रदेश के डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर अभद्र टिप्पणी का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह ऑडियो कड़ा ब्लॉक के सौरई बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय प्रथम में तैनात शिक्षक अजय कुमार साहू की बातचीत का बताया जा रहा है. जिसमें वह डिप्टी सीएम सहित बीजेपी के तमाम नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jul 25, 2020, 12:45 PM IST

कौशांबी: जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है.

जानकारी देते घर्मराज मौर्या जिला उपाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक
वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन न होने के बाद बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सामने आए और उन्होंने पुलिस को तहरीर दिया. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह कथित ऑडियो कड़ा ब्लॉक के सौरई बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय प्रथम में तैनात शिक्षक अजय कुमार साहू की बातचीत का बताया जा रहा है. जिन्होंने एक शिक्षक होते हुए भी अपनी सारी मर्यादाओं को भूलकर उप मुख्यमंत्री के साथ साथ बीजेपी के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ भी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अभद्र टिप्पणी की है. इस ऑडियो में वह प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत बीजेपी के कई पदाधिकारियों को गाली गलौच करते सुने जा सकते हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन बेखबर था. जिसके बाद बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष धर्मराज मौर्य सामने आए और उन्होंने कड़ाधाम कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन उसकी गिरफ्तार नहीं की है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक बीजेपी नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का है. एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details