कौशांबी: आदर्श कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र स्थित प्राइमरी विद्यालय में एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना सामने आई है. गनीमत रही कि बच्ची के शोर करने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायल आरोपी युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महत्वपूर्ण तथ्य-
- आरोपी युवक हैंडपंप चलाने के बहाने बच्ची को प्राथमिक विद्यालय के अंदर लेकर गया.
- घटना का पता चलते ही ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
- परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज.
आदर्श कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र स्थित एक गांव में मोबाइल का टावर लगाया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि 6 सितम्बर की देर शाम वह मिट्टी खुदाई का काम कर रहे थे. इस दौरान उनकी 6 साल की बच्ची प्राथमिक विद्यालय के पास खेल रही थी. जिसके बाद मोबाइल टावर पर काम करने वाले युवक बच्ची को हैंडपंप चलाने के बहाने प्राथमिक विद्यालय के अंदर लेकर गया. आरोप है कि आरोपी युवक मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. मासूम के शोर मचाने पर आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद मासूम ने उसके साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी.