कौशांबीःजिले में स्कूल से घर जा रही कक्षा सातवीं की छात्रा को अगवा कर रेप की वारदात सामने आई है. आरोपी के चंगुल से छूटी पीड़िता घर के दरवाजे पर पहुंचकर बेहोश हो गई. पीड़िता खून से लथपथ थी. परिजन उसकी हालत देख सहम गए. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने पीड़िता के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की है. यहां मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा के एक इंटर कॉलेज की सातवीं की छात्रा रोज की तरह गुरुवार को स्कूल बंद होने के बाद पैदल घर जा रही थी. कॉलेज से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर उसे बाइक सवार युवक ने घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया. छात्रा के बाइक पर बैठते ही आरोपी युवक उसे लेकर जंगल की ओर निकल गया.