कौशांबीःमंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रेप का मामला सामने आया है. यहां पानी भरने के बहाने दिन-दहाड़े घर में घुसकर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. युवती ने खुद को बचाने के लिए आवाज लगाने की कोशिश की तो, युवक ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. पुलिस ने पीड़िता के तहरीर परमामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार की दोपहर वह घर में अकेली थी. उसके मां-बाप खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला नरेश पटेल पानी पीने के बहाने उसके (युवती) के घर में घुस गया. घर के अंदर घुसने के बाद युवक ने दरवाजा बंद कर युवती को जबरन पकड़ लिया. युवती ने शोर मचाने का प्रयास किया, तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद युवती से आरोपी नरेश ने दुष्कर्म किया. इसके बाद वह धमकी देते भाग निकला. जब मां-बाप घर आए तो युवती ने घटना की जानकारी दी.
परिजन युवती को लेकर आरोपी नरेश के घर शिकायत लेकर गए, तो आरोपी ने गाली-गलौज कर उसको भगा दिया. इसके बाद पीड़िता को लेकर उसका पिता सदर कोतवाली पहुंचा. मामले की नामजद तहरीर दी. रेप की तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली पुलिस में प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म की घटना हुई है. आरोप है कि एक पीड़िता के घर में घुसकर के एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो शेष विधिक कार्रवाई है वह की जा रही है.
पढ़ेंः बस्ती की गोशाला में युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार