कौशांबी: तीन तलाक का कानून भी मुस्लिम महिलाओं के दर्द पर मरहम नहीं लगा पा रहा. तीन बच्चों की मां अनीसा बेगम न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. अनीसा का गुनाह इतना भर है कि उसने दूसरी महिला के साथ पति के संबंध पर ऐतराज जताया था. इसकी सजा उसको तीन तलाक के रूप में भुगतनी पड़ रही है. पीड़िता न्याय के लिए थाने का चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद थकहारकर पीड़िता ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
कौशांबी: तीन तलाक कानून के बाद भी इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता - तीन तलाक कानून
यूपी के कौशांबी जिले में एक तीन तलाक पीड़िता तीन तलाक कानून के बाद भी इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है. पीड़िता ने बताया कि पति के तलाक देने के बाद वह प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. थाने के चक्कर लगाने के बाद वह एसपी के दफ्तर पहुंची, जहां पर कार्रवाई का आश्वासन मिला है.
तीन तलाक कानून के बाद भी नहीं मिला इंसाफ
प्रतापगढ़ जिले के लाल गोपालगंज गांव की रहने वाले मुहम्मद हदीस खान ने अपनी बेटी अनीसा बेगम की शादी साल 2012 में करारी कस्बा के रहने वाले सलमान से की थी. उस वक्त जो भी हो सका पिता ने बेटी को दान-दहेज देकर विदा किया. शुरू में जिंदगी अच्छी चल रही थी, लेकिन दो साल पहले किसी दूसरी औरत से सलमान का अवैध संबंध हो गया. उसके बाद से अनीसा की जिंदगी ससुराल में नरक हो गई. पति सलमान बात-बात पर अनीसा को मारता-पीटता था. इस वजह से वह मायके चली गई थी.
21 सितंबर को बेटे की तबीयत बिगड़ने पर पीड़िता ने पति को फोन पर सारी बात बताई. इसके बाद पति ने कहा कि तुम करारी आ जाओ यहीं पर बच्चे का इलाज कराते हैं. आरोप है कि सुबह जब अनीसा ने बेटे के इलाज की बात कही तो पति नाराज हो गया और गाली-गलौच करने लगा. विरोध करने पर पति ने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहा और घर से भगा दिया. पीड़िता ने बताया कि पति के तलाक देने के बाद वह प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. थाने के चक्कर लगाने के बाद वह एसपी के दफ्तर पहुंची, जहां पर कार्रवाई का आश्वासन मिला है.