कौशांबीः जिले में नवदंपति का जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का मामला सामने आया है. जहां पत्नी की घर पर ही तो पति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या की है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोधन का पुरवा गांव की है. गांव के रहने वाले संजय का गांव की ही एक युवती अनिशा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस मामले में घर वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए तो अनिशा को एक साल पहले संजय भगा ले गया था और उससे कोर्ट मैरिज कर ली. इतना ही नहीं आर्य समाज रीति रिवाज से भी शादी कर ली थी. लॉकडाउन के चलते दोनों वापस गांव आ गए थे और साथ में रह रहे थे. वहीं उनकी शादी से नाखुश संजय के परिजनों का ताना लगातार मृतका अनिशा को मिल रहा था. जिससे अजीज आकर अनीता ने जहर खा लिया.