उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः नवदंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी, युवती के भाई ने हत्या का लगाया आरोप - kaushambi news

यूपी के कौशांबी में नवदंपति का जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का मामला सामने आया है. जहां पत्नी की घर पर ही तो पति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई.

etv bharat
नवदंपति ने जहर खाकर दी जान.

By

Published : Oct 1, 2020, 4:53 AM IST

कौशांबीः जिले में नवदंपति का जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का मामला सामने आया है. जहां पत्नी की घर पर ही तो पति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या की है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोधन का पुरवा गांव की है. गांव के रहने वाले संजय का गांव की ही एक युवती अनिशा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस मामले में घर वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए तो अनिशा को एक साल पहले संजय भगा ले गया था और उससे कोर्ट मैरिज कर ली. इतना ही नहीं आर्य समाज रीति रिवाज से भी शादी कर ली थी. लॉकडाउन के चलते दोनों वापस गांव आ गए थे और साथ में रह रहे थे. वहीं उनकी शादी से नाखुश संजय के परिजनों का ताना लगातार मृतका अनिशा को मिल रहा था. जिससे अजीज आकर अनीता ने जहर खा लिया.

अनीता की तबीयत बिगड़ती देख संजय ने भी जहर खा लिया. हालत बिगड़ी तो अनीता की घर पर ही मौत हो गई. वहीं संजय की अस्पताल में मौत हो गई. अनीता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. युवती के भाई योगेश सिंह का आरोप है कि युवक के परिजन उसकी बहन पर दहेज लाने के लिए दबाव बनाते और मारपीट भी कर रहे थे. इतना ही नहीं उसने आरोप लगाया कि युवक के परिजनों ने उसकी बहन को जहर खिलाकर मार डाला है. जब उसकी बहन की मौत हो गई तभी युवक ने भी आवेश में आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि लोधन का पुरवा गांव के एक लड़की व लड़के ने भाग कर शादी की थी. बाद में दोनों वापस घर आ गए थे. युवक के साथ ही लड़की रह रही थी. कल पहले लड़की ने जहर खाया, उसे इलाज के लिए फतेहपुर ले जाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी. घर आने पर युवक ने भी रात में जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी भी मौत हो गई. मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details