कौशांबी: जनपद के मंझनपुर फायर स्टेशन के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है जैसे-तैसे बाइक सवार युवक ने अपनी जान बचाई और फायर स्टेशन से बाल्टी में पानी भरकर बाइक में लगी आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. जबकि किसी शख्स ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी गुलाम हुसैन किसी काम से मंझनपुर बाजार जा रहे थे. जैसे ही वहां मंझनपुर फायर स्टेशन के सामने से गुजरे तभी अचानक उनकी बाइक में आग लग गई. धुंआ और आग की लपट महसूस होने पर गुलाम हुसैन ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. कहा जा रहा है कि पीड़ित द्वारा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाई गई. लकिन किसी ने एक न सुनी तो पीड़ित ने खुद ही फायर स्टेशन से बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाया.