उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बीः ददुआ के नाम से दहशत में जी रहा एक परिवार, पुलिस नहीं कर रही सुनाई - non bailable warrant

उत्तर प्रदेश के कौशांबी फतेहपुर निवासी युवक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए दस्यु सरगना ददुआ के मौसेरे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. हरिश्चंद्र की ओर से सुलह न होने पर युवक पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

ददुआ के नाम से जी रहा परिवार.

By

Published : Aug 15, 2019, 11:12 AM IST

कौशांबी: दस्यु सरगना ददुआ की मौत के 12 साल बाद भी कौशांबी जिले में उसके नाम का आतंक कम नहीं हुआ है. ददुआ के मौसेरे भाई से फतेहपुर निवासी एक युवक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवक ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवक का आरोप है कि कोर्ट से गैरजमानती वारेंट जारी होने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है.

ददुआ के नाम से जी रहा परिवार.


जानें क्या है पूरा मामला

  • फतेहपुर निवासी युवक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए दस्यु सरगना ददुआ के मौसेरे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
  • ददुआ के मौसेरे भाई हरिश्चंद्र के इशारे पर ग्राम सभा में सही तरीके से विकास कार्य नहीं कराया गया.
  • वीरेंद्र सिंह नाम के युवक ने विरोध किया तो हरिश्चंद्र उसकी जान का दुश्मन बन गया.
  • 2017 में वीरेंद्र सिंह और उसकी पत्नी के साथ हरिश्चंद्र ने मारपीट की थी.
  • इस मामले में पीड़ित ने महेवाघाट थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था.
  • 8 माह पूर्व न्यायालय ने हरिश्चंद्र सहित अन्य लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया.
  • ददुआ के मौसेरे भाई होने के कारण पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने का साहस नहीं जुटा पाई.
  • आरोपी हरिश्चंद्र लगातार परिवार से मुकदमे में सुलह होने का दबाव बना रहा है.
  • हरिश्चंद्र की ओर से सुलह न होने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details