कौशांबी: जिले में शादी का झांसा देकर बागपत के रहने वाले एक युवक से शतिरों ने 90 हजार रुपये ठग लिए. हालांकि युवक ने अपने को ठगा महसूस करने के बाद एक शातिर को पकड़ लिया. उसको छुड़ाने के लिए विधायक लिखी गाड़ी से 5 से अधिक बदमाश मौके पर पहुंच गए. लेकिन युवक ने पहले ही पुलिस को सूचना दे दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही बाकी बदमाश उल्टे पांव भाग गए. पुलिस पकड़े गए शातिर को गिरफ्तार कर थाने ले गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है.
मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का है, जहां महेवाघाट थाना क्षेत्र के सरसंवा गांव निवासी प्रताप बागपत के बड़ौत में प्राइवेट नौकरी करता था. इस दौरान बड़ौत के आवास-विकास कॉलोनी के रहने वाले संजीव से उसकी दोस्ती हो गई. संजीव ने अपनी शादी का प्रस्ताव रखा तो प्रताप ने कौशाम्बी जनपद में शादी करवाने की बात कही. उसने बताया कि कौशाम्बी में उसके पहचान का मैरेज ब्यूरो है, जिसके जरिये उसकी शादी हो जाएगी. संजीव अपने दोस्त प्रताप की बातों पर विश्वास कर लिया और शादी करवाने की बात कही. प्रताप ने एक लड़की को खोज कर उसकी शादी करवाने की बात कही. जिसके बाद संजीव और उसका भाई सचिन शादी करने के लिए प्रताप के साथ कौशांबी जिले के मंझनपुर पहुंच गए. प्रताप ने एक युवती और उसकी कथित मां से दोनों भाइयों को मिलवाया. पीड़ित का आरोप है कि बात तय होने पर जेवरात सहित 90 हजार रुपये शादी के लिए दिए गए. उसके बाद युवती और उसकी कथित मां चकमा देकर मौके से फरार हो गए. प्रताप भी उन्हें ढूंढने का बहाना बनाकर वहां से निकलना चाह रहा था लेकिन, संजीव ने उसे जाने नहीं दिया.