कौशाम्बी : यूं तो आपने तरह-तरह की शादियां देखी होंगी, लेकिन कौशांबी के बसेड़ी गांव में एक 65 साल के वृद्ध की शादी इन दिनों खासी चर्चा का विषय बनी हुई है. वैसे तो यह शादी हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से आम शादियों की तरह ही थी, लेकिन शादी में वृद्ध के साथ सात फेरे लेने वाली दुल्हन कोई इंसान नहीं बल्कि लकड़ी का एक टुकड़ा है, जिसे दुल्हन की शक्ल में तैयार कर विवाह की सारी रस्में पूरी कराई गई.
अजब-गजब शादी की पूरी कहानी
- स्थानीय लोग ने एक 65 साल के वृद्ध झल्लर को दूल्हा बनाकर उनकी बारात पूरे धूमधाम से निकाली.
- बारात अपने तय समय पर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची और हिंदू परंपरा के अनुसार दूल्हे का स्वागत किया गया.
- इसके बाद शादी की सारी रस्में निभाई गई, जैसे आम विवाह समारोह में होता है.
- लेकिन इस शादी में दुल्हन की जगह कपास की लकड़ी को रख उसे दुल्हन के रूप में तैयार किया गया था.
- इतना ही नहीं घर को भी बकायदा सजाया गया था.
- इससे शादी के होने के बाद गांव में ही नहीं पूरे कौशांबी में चर्चा का विषय बनी हुई है.