उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः वाहन चोर के गिरोह का पर्दाफाश, 6 अभियुक्त गिरफ्तार - चोर के गिरोह का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरों के गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया.

etv bharat
चोरों के गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Jan 31, 2020, 4:49 PM IST

कौशांबीः जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, शुक्रवार की देर पुलिस ने चोरों के एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरोह जिले में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो ट्रैक्टर समेत 6 वाहन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

चोरों के गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार.

चोरों के एक गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
मंझनपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओसा चौराहे के पास से वाहन चोरों के गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सदस्यों के पास से दो ट्रैक्टर, चार मोटरसाइकिल बरामद की गई है. यह गिरोह जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

वाहन चोरों के गिरोह पर्दाफाश
पुलिस को शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि वाहन चोरों का गिरोह चोरी के वाहन को बेचने के फिराक में हैं. जानकारी के मुताबिक मंझनपुर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए ओसा चौराहे से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: भगवान के घर में चोरी, ठाकुरजी के सोने-चांदी के आभूषण गायब

मंझनपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक बरामद किए हैं. इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details