कौशांबी: जिले की पुलिस और इंटेलिजेंस टीम ने हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार लुटेरों के पास से पांच तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर लुटेरों ने बताया कि उन्होंने हाइवे के थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
हाइवे पर करते थे लूटपाट
- कोखराज थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नबीपुर गांव के नजदीक कुछ लुटेरे इकट्ठे हैं.
- सूचना पर कोखराज पुलिस और इंटेलिजेंस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लुटेरों को घेर लिया.
- लुटेरों ने खुद को घिरता देख पुलिस और इंटेलिजेंस टीम पर फायरिंग कर दी.
- पुलिस ने जवाबी फायरिंग के बाद मौके से पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक लुटेरा फरार हो गया.
- गिरफ्तार लुटेरों ने सैनी और कोखराज थाना के अलावा कई अन्य थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है.
- लुटेरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग हाइवे पर लोगों से लिफ्ट लेने के बहाने उन्हें रोककर लूट लिया करते थे.
- पुलिस ने सभी लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
- पुलिस का कहना है कि फरार हुए लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है.
- जल्द से जल्द उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.