कौशांबीः सोमवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनओं में चार लोगों की मौत हो गई. पहली घटना मंझनपुर के ओसा मार्ग पर मंडी के पास हुई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं दूसरी घटना कोखराज कोतवाली क्षेत्र के ककोड़ा और रसूलपुर मोड़ पर हुई. यहां कार की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हुई. यातायात नियमों की अनदेखी से 24 घंटे के अंदर ही 4 लोगों की मौत से कौशाम्बी जिला दहल गया.
करारी थाना क्षेत्र के भवानी का पुरवा निवासी अरविंद कुमार, सैदनपुर निवासी विजय और उसका दोस्त विकास मौर्या तीनों बाइक से मंझनपुर बाजार से वापस घर जा रहे थे. ओसा मंडी के पास डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में अरविंद और विजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.