उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: आकाशीय बिजली गिरने से दो बहनों समेत तीन की मौत - दो सगी बहनों की मौत

यूपी के कौशांबी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो बहनों समेत तीन की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस पूरे मामले में जिले के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

आकाशीय बिजली गिरने से दो बहनों समेत तीन की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से दो बहनों समेत तीन की मौत

By

Published : Sep 15, 2020, 8:35 PM IST

कौशांबी: जिले में मंगलवार शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो सगी बहनों समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. किशोरियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस पूरे मामले में जिले के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

चायल तहसील के गौसपुर गांव निवासी शंकरलाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. मंगलवार की दोपहर उसकी पत्नी सरलादेवी अपनी पुत्रियों अर्चना, संजना और आंचल के साथ धान के खेत की निराई करने जा रही थी. इसी दौरान तेज बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरी. इसके चपेट में आने से आंचल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला अपनी दो पुत्रियों के साथ काफी झुलस गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान संजना की भी मौत हो गई.

इसी तरह काजीपुर गांव में बकरी चराने गए राजकरन नाम के युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी. इसके साथ ही उसकी चार बकरियों की भी मौत हो गयी. इसके साथ ही बगल के गांव हुसैनमई में राम मनोहर गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को इलाज़ के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना व तहसील प्रशासन को दे दी है. 3 गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं अभी इस मामले में जिले के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details