कौशांबी: जिले में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग कर दी. 25 हजार के इनामिया बदमाश द्वारा की गई फायरिंग के बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त को गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने इनामी गोकशी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज हुआ.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के गनसरी गांव के पास का है. कोखराज और एसओजी की टीम गोकशी के आरोपी अभियुक्त राशिद की तलाश कर रही थी. राशिद के ऊपर विभिन्न थानों में 11 मुकदमे गोकशी के दर्ज हैं. इस पर कौशांबी पुलिस ने राशिद पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि राशिद गोकशी करने के फिराक में है.
पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग
गोकशी की सूचना मिलने पर कोखराज पुलिस और एसओजी की टीम हरकत में आई और गनसरी गांव पहुंची. पुलिस को आता देख गो तस्कर राशिद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में राशिद के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ.