कौशांबी: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही से इस बीमारी ने जिले में अब विस्फोटक रूप ले लिया है. बीते 24 घंटे के भीतर 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी को एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. संक्रमित क्षेत्रों को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.
जिले में शनिवार शाम को आई रिपोर्ट में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. आनन-फानन में स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों ने संक्रमितों के क्षेत्रों को सील कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा लोग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर सिराथू के हैं. शनिवार को सिराथू के छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.