उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में मिले 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज - कौशांबी कोविड-19 समाचार

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में कौशांबी जिले में पिछले 24 घंटे में 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

covid-19 kaushambi news
कौशांबी में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

By

Published : Jul 12, 2020, 2:10 AM IST

कौशांबी: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही से इस बीमारी ने जिले में अब विस्फोटक रूप ले लिया है. बीते 24 घंटे के भीतर 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी को एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. संक्रमित क्षेत्रों को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.

जिले में शनिवार शाम को आई रिपोर्ट में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. आनन-फानन में स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों ने संक्रमितों के क्षेत्रों को सील कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा लोग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर सिराथू के हैं. शनिवार को सिराथू के छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सीएमओ ने बताया कि देर रात आई रिपोर्ट में सर्वाधिक छह लोग सिराथू के संक्रमित मिले हैं, जबकि भरवारी अझुआ, व अन्य जगहों के 14 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. डॉक्टरों की टीमों ने कंटेनमेंट जोन बने सिराथू, भरवारी और मंझनपुर समेत कई स्थानों पर तकरीबन 350 संदिग्धों का स्वाब सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है. अब इन सभी की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

वहीं जनपद में अब तक कुल 167 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है. जिनमें से 85 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. 81 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं जिले में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details