उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरोपियों ने बदला लेने के लिए ली बच्चे की जान - कौशांबी क्राइम की खबरें

कौशांबी में पुलिस ने मासूम के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बदला लेने के उद्देश्य इस घटना को अंजाम दिया गया.

आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपी हुए गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2021, 7:13 PM IST

कौशांबी: जिले की पुलिस ने कुछ ही घंटों में दो वर्षीय मासूम हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए हत्या करने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के मुताबिक, उनके घर पर एक माह पहले एक मासूम की मौत हो गई थी. उन्हें शक था कि मरने वाले बच्चे के परिजनों ने उनके घर पर कुछ तंत्र-मंत्र किया है. इसके बाद उन्होंने बदला लेने के उद्देश्य इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


यह थी पूरी घटना

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की थी. हसनपुर गांव निवासी ज्ञान सिंह और राहुल का बेटा शिवा शुक्रवार देर शाम घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान शिवा अचानक घर के सामने से गायब हो गया. बच्चे के न मिलने पर मां उमा देवी चीखने-चिल्लाने लगी. रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दी. परिवारवालों ने शक के आधार पर पाटीदार रामसूरत के घर पर तलाशी ली. जहां पर उन्हें मासूम का शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस प्रकार हुआ खुलासा

पुलिस ने आरोपी राम मूरत उसकी पत्नी रामरति उर्फ रजुला और बेटी निर्मला को गिरफ्तार कर पूरे मामले में गहनता से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक माह पहले आरोपी के घर में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई थी. इसके बाद से आरोपियों को शक था कि ज्ञान सिंह और उसके परिवार वालों ने ही तंत्र-मंत्र कराकर उनके बच्चे का मौत करवाई है. तभी से वह इस पूरी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. शुक्रवार देर शाम वो लोग घर के बाहर से शिवा को उठा ले गए और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.




शव को स्टील की टंकी में था छिपाया

आरोपी शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था. तभी गांव वालों ने अचानक बच्चे को खोजना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने बच्चे के शव को एक स्टील की टंकी के नीचे छिपा दिया था. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details