उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंड से बचाने के लिए चारपाई के नीचे रखी आग से जलकर हुई थी वृद्धा की मौत, बेटे और नाती गिरफ्तार

कौशांबी के बदनपुर घाट (Badanpur Ghat of Kaushambi) पर मिली महिला के अधजला शव का खुलासा कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि मृतका चलने में असमर्थ थी.

कौशांबी के
कौशांबी के

By

Published : Jan 9, 2023, 11:09 PM IST

कौशांबीःजनपद की पुलिस ने शनिवार की सुबह मिली महिला के अधजला शव की शिनाख्त कर लिया है. पुलिस ने मामले में वृद्ध महिला के शव को ठिकाने लगाने के जुर्म में मृतका के बेटे और उसके नाती को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि ठंड से बचाने के लिए मृतका ने चारपाई के नीचे आग रखी थी. चारपाई में आग लगने से महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बदनपुर घाट पर फेंक दिया था.


चायल सीओ श्यामकांत ने बताया कि मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र (Sandipan Ghat Police Station Area) के बदनपुर घाट का है. जहां शनिवार की सुबह पुलिस को एक अज्ञात महिला का अधजला मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने में जुट गई. वहीं, पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव (SP Brijesh Srivastava) ने घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया था. घटना के 48 घंटे बाद पुलिस को शव की शिनाख्त करवाने में सफलता मिली. पुलिस ने शव की शिनाख्त चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव केरहने वाली अंगी देवी के रूप में किया. जो संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अमनी लोकी गांव के रहने वाले अपने दामाद शीतल पंडा के घर में रहती थी. मृतिका अंगी देवी चलने फिरने में असमर्थ थी. मृतिका के नाती बीरू ने पुलिस को बताया कि 6 जनवरी की रात में ठंड की वजह से अंगी देवी के चारपाई के नीचे आग रखी थी. देर रात आग चारपाई पर लग गई. जिससे जलकर अंगी देवी की मौत हो गई. आग से जलने की वजह से हुई अंगी देवी की मौत से परिजन डर गए. इसलिए उन्होंने अंगी देवी के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. पुलिस के मुताबिक मृतिका अंगी देवी के बेटे राजकुमार और नाती बीरू ने शव को एक बोरे में भरा और मोटरसाइकिल से ले जाकर बदनपुर घाट में झाड़ियों में फेंक दिया.

चायल सीओ श्यामकांत (CO Chail Shyamkant) ने बताया कि मृतका के बेटे और उसके नाती ने ही शव को बोरे में भरकर बदनपुर घाट में फेंका था. मृतक महिला के बेटे राजकुमार और नाती वीरू को शव को ठिकाने लगाने और पुलिस को सूचना न देने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- बदनपुर घाट पर मिला महिला का अधजला शव, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details