उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: जन्माष्टमी का प्रसाद खाने के बाद 12 पड़े बीमार

यूपी के कौशांबी में जन्माष्टमी का प्रसाद खाने के बाद करीब 12 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को इलाज के रलिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ETV BHARAT
12 लोग की तबीयत खराब.

By

Published : Aug 12, 2020, 5:36 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 7:52 PM IST

कौशांबी:जन्माष्टमी के मौके पर जनपद में फूड पॉयजनिंग से करीब 12 लोग बीमार हो गए. इन सभी ने जन्माष्टमी का प्रसाद खाया था, जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई. परिजनों ने सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत बिगड़ने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मामले की जानकारी देते डॉक्टर.

जानें पूरा मामला
मामला महेवाघाट थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है. यहां जन्माष्टमी का प्रसाद खाने के बाद 12 लोगों की हालत बिगड़ गई. इसके बाद परिजनों ने सभी को सीएचसी सरसवां में भर्ती कराया. सीएचसी में हालत बिगड़ने पर सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें-मनचलों ने ले ली अमेरिका में पढ़ रही सुदीक्षा की जान, पिता बोले- किसी के साथ ना हो ऐसी घटना

जिला अस्पताल के चिकित्सक ने दी जानकारी
जिला अस्पताल के डॉक्टर रंजीत लहरी ने बताया कि करीब 12 लोगों को यहां लाया गया था. सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत थी. सभी का इलाज चल रहा है. सभी की हालत में सुधार है. उन्होंने बताया कि त्योहार के समय मिठाइयों में मिलावट आम बात है. प्रसाद में भी कुछ मिलावट की गई होगी. इसी वजह से इन लोगों की तबीयत खराब हो गई.

Last Updated : Aug 25, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details