उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

114 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट, लोगों को दी मतदान करने की प्रेरणा

लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व होता है क्योंकि मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है. कौशाम्बी जिले में सोमवार को 114 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों के सामने एक मिशाल पेश की. परिजनों के मुताबिक, जब से उन्होंने वोट डालना शुरू किया है तब से आज तक वह लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग करती आ रहीं हैं.

By

Published : May 6, 2019, 9:25 PM IST

Updated : May 6, 2019, 11:05 PM IST

सुबहितिया देवी, वृद्ध महिला.

कौशाम्बी :लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान के दिन 114 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता ने खुद का वोट डाल कर लोगों की हौसला अफजाई की.

114 साल की वृद्ध महिला ने मतदान कर पेश की मिशाल.

लोगों को मतदान करने की दी प्रेरणा

  • अजुहा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6, कृष्णा नगर के प्राथमिक स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची सुबहितिया देवी ने आम मतदाताओ के लिए मिसाल पेश की.
  • मतदान केंद्र पहुंची बुजुर्ग महिला मतदाता का लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया.
  • 114 साल की मतदाता सुबहितिया देवी के चेहरे पर सुकून के भाव देखने को मिले, जब उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • बुजुर्ग महिला के परिजनों के मुताबिक, जब से उन्होंने वोट डालना शुरू किया है, तब से आज तक कोई भी ऐसा चुनाव नहीं बीता, जिसमें उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग न किया हो..


मैंने अपनी दादी को लाकर वोट डलवाया है, जिससे लोग देख कर कुछ सीख लें कि वोट करना कितना जरूरी होता है.
-अजय यादव, वृद्ध महिला का पौत्र

Last Updated : May 6, 2019, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details