कौशांबी: जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार देर शाम जिले में 11 प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमित इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.
कौशांबी में 11 प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - कौशांबी की खबर
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गुरुवार को 11 नए कोरोना मरीज पाए गए, जो हाल ही में दिल्ली और मुंबई से अपने गांव लौटे थे. अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 45 हो गई है.
गांव के आसपास 3 किमी तक का एरिया भी सील
जिले में अब तक कुल 45 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी है. इनमें से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं, बाकी 42 मरीजों का इलाज चल रहा है. आज 11 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए में पुलिस की टीम ने मजदूरों के गांव और उनके आसपास के 3 किलोमीटर तक के एरिया को सील कर दिया. इसके साथ ही इन सभी गांव को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. क्षेत्र वासियों के बाहर निकलने पर सख्त रोक लगाई है. बता दें कि सभी 11 कोरोना मरीज हाल ही में दिल्ली और मुंबई से अपने गांव आए थे.