उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: सिरफिरे आशिक ने लड़की के भाई को मारी गोली - kasganj news

कासगंज जिले में एक सिरफिरे आशिक ने लड़की के भाई को गोली मार दी. दरअसल सिरफिरा युवक मोबाइल पर कॉल करके लड़के की बहन से बात कराने की जिद कर रहा था. लड़की के भाई ने मना किया तो सिरफिरा युवक आधी रात में घर आ पहुंचा और उसे गोली मार दी.

kasganj news
युवक ने मारी गोली

By

Published : Jun 26, 2020, 3:06 PM IST

कासगंज: जिले में एक सिरफिरे युवक ने आधी रात फोन पर पूरे परिवार को परेशान कर दिया. सिरफिरा युवक मोबाइल पर लड़की से बात करने के लिए उसके भाई पर दवाब बना रहा था. बात करवाने से मना करने पर वह घर पर पहुंच गया और गाली-गलौच करने लगा. इसके बाद जब उसको पकड़ने के लिए परिवार के लोग दौड़े तो उसने गोली चला दी और गोली लड़की के भाई के सीने पर जा लगी.

सिरफिरे ने मारी गोली
पूरा मामला जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ग्राम नगला चंदन का है. जहां सिरफिरे युवक ने एक युवक को गोली मार दी क्योंकि वह अपनी बहन से उस युवक की बात नहीं करा रहा था. गोली मार कर यह युवक फरार हो गया. शिकायत कर्ता मनवीर पुत्र वीरेंद्र निवासी नगला चंदन वर्तमान में निवासी ने पटियाली कोतवाली में तहरीर दी है और बताया कि घटना 16 जून 2020 रात्रि लगभग 11:30 बजे की है. मनवीर के मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमे कॉल करने वाले ने अपना नाम अनूप उर्फ गुड्डू यादव पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी बाउरी नगला करन बताया.

पुलिस में दी तहरीर
शिकायतकर्ता मनवीर ने बताया कि उसने फोन पर बोला कि मेरी बात अपनी चचेरी बहन से बात करा दो. मेरे मना करने पर वह कुछ ही देर बाद मेरे घर पर आ धमका और भद्दी गालियां देने लगा. जिसके बाद हमने शोर मचाया तो घर के और लोग भी आ गए. जिसके बाद यह भागा तो मैं और जसवीर पुत्र होतेलाल ने इसको पकड़ने के लिए पीछा किया. घर से 100 मीटर की दूरी पर इसने मुझे गोली मार दी. गोली मेरे सीने में लगी और आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन भागते समय इसका मोबाइल गिर गया जो हम लोगों को मिल गया.

मनवीर ने आगे बताया कि गोली लगने के बाद मेरे परिजन मुझे इलाज के लिए अलीगढ़ ले गए. जहां कई दिनों तक भर्ती रहा अब जब कुछ हालत में सुधार हुआ तो पटियाली कोतवाली आकर मैंने आरोपी युवक अनूप उर्फ गुड्डू यादव पुत्र नरोत्तम सिंह के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details