कासगंज:जिले में पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.
युवक की गोली मारकर हत्या
मामला कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भिकारी का है, जहां छह से अधिक सशस्त्र लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक विनोद को गोली मार दी. विनोद की मौके पर ही मौत हो गई. आपको बता दें कि विनोद इन्हीं दबंगों के डर से दो वर्ष पूर्व गांव छोड़कर गुड़गांव चला गया था. विनोद के भाई की मानें तो विनोद अभी एक दिन पूर्व ही शहर से गांव आया था कि दबंगों ने उसकी हत्या की घटना को अंजाम दे दिया.
मृतक के भाई ने बताया
विनोद के भाई ने कहा कि दो वर्ष पहले से गांव के वीरपाल सेरंजिश चल रही थी, जिसकी वजह से विनोद गांव को छोड़कर गुड़गांव चला गया था. एक दिन पूर्व ही विनोद गांव लौटा था. विनोद अपने खेत से वापस घर लौट रहा था तो गांव के वीरपाल ने अपने परिजन ओमकार, पुष्पेन्द्र, रामतीर्थ, शिवराज और राजेंद्र सिंह के साथ मिलकर विनोद को गोली मार दी, जिससे विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
कासगंजः पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, 3 गिरफ्तार - कासगंज मेंं युवक की हत्या
यूपी के कासगंज में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
युवक की गोली मारकर हत्या
सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सिढ़पुरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Last Updated : Jun 30, 2020, 5:34 PM IST