कासगंज:जिले में बीते 27 फरवरी को कादरगंज गंगा घाट पर नहाते समय दो युवक नदी में डूब गए. रिश्ते में दोनों मामा भांजे थे. दरअसल, भांजे को डूबता देख मामा ने नदी में छलांग लगा दी थी, लेकिन वो भी नदी की धारा की चपेट में आ गए. वहीं दूसरी ओर सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के शहवाजपुर में कलश विसर्जन के दौरान एक युवक पानी में डूब गया था. गोताखोरों की छह टीमें लगातार तीनों की तलाश में जुटी हुई थी.
कासगंजः गंगा में डूबे एक युवक का मिला शव, दो अभी भी लापता - kasganj today news
उत्तर प्रदेश के कासगंज में बीते 27 फरवरी को गंगा नदी में तीन युवक डूब गए थे. जिसमें से आज एक का शव गंगा में उतराता हुआ मिला. जानकारी मिलते ही आलाधिकारी और परिजन मौके पर पहुंच गए.
गंगा में डूबे युवक का मिला शव
इसे भी पढ़े-गंगा में डूबे युवक का शव तीन दिन बाद मिला
नदी में उतराता मिला शव
मंगलवार सुबह कादरगंज गंगा घाट पर भांजे अनुज का शव नदी में उतराता हुआ दिखा. शव की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दूसरी तरफ क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत, उपजिलाधिकारी अशोक कुमार और तहसीलदार राजीव निगम गंगा घाट पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.