कासगंज :जनपद में उस समय अजीबोगरीब माहौल पैदा हो गया, जब दो पक्षों के आपसी झगड़े में घायल बकरी के इलाज के लिए एक युवक ने 108 डायल कर एंबुलेंस को बुला लिया. उसी समय एंबुलेंस के अटेंडेंट ने बातचीत का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मामला जनपद के कोतवाली ढोलना क्षेत्र के ग्राम हरिया ठेरा का है. यहां अनिल एवं दूसरे पक्ष के गमन सिंह का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. समीप ही एक ग्रामीण सुनील के घर पर उसकी बकरी बंधी थी. एक ईंट बकरी को लगी, जिससे वह बकरी घायल हो गई. जिसके चलते सुनील ने बकरी के इलाज के लिए 108 एंबुलेंस को बुला लिया. थोड़ी ही देर में गांव हरिया ठेरा में एंबुलेंस पहुंच गई.