उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी की टंकी के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - पानी की टंकी के पास मिला शव

यूपी के कासगंज में पानी की टंकी के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है. जांच में जुटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक का मिला शव.
युवक का मिला शव.

By

Published : May 24, 2021, 4:10 PM IST

कासगंज: जिले के अमापुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह पानी की टंकी के निकट एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. युवक के शव के पास से एक देसी तमंचा और देशी शराब की खाली बोतलें, गिलास, कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी बरामद हुई है. मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल,यह मामला जनपद के अमापुर कोतवाली क्षेत्र का है. नवीन नगर पंचायत परिसर के नर्सरी मैदान स्थित पानी की टंकी के निकट सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मृतक युवक की पहचान अंबेडकर नगर निवासी 28 वर्षीय अनिल शाक्य के रूप में हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से बाइक, तमंचा, कारतूस, ग्लास, कोल्ड-ड्रिंक की बोतल, देशी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. मृतक के भाई राहुल शाक्य का कहना है कि अनिल मिट्टी की ठेकेदारी का कार्य करता था. रविवार देर शाम दावत खाने की बात कहकर वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौट. बताया जा रहा है कि उसने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी. मृतक की कनपटी में गोली भी लगी है. शरीर पर चोट के निशान थे. मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. क्षेत्राधिकारी सहावर शैलेंद्र परिहार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details