उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: झाड़ियों में मिला युवक का शव, कई दिन से था लापता

यूपी के कासगंज में कई दिनों से लापता चल रहे युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. मृतक के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

झाड़ियों में मिला युवक का शव
पिता ने लगाए पुलिस पर आरोप

By

Published : Mar 11, 2020, 7:24 PM IST

कासगंज: जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलैयापुर में बुधवार सुबह नहर के पास झाड़ियों में युवक का शव पड़ा मिला. राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों को बुलाया. इसके बाद मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई, जो रामपुर जनपद का रहने वाला था.

लापता युवक का मिला शव.
27 फरवरी से गायब था युवकमृतक के पिता कोतवाल सिंह ने बताया कि विगत 27 फरवरी को मेरा पुत्र मनोज कुमार जनपद कासगंज के अमापुर के ग्राम अंबेडकरनगर में विवाह समारोह में शामिल होने गया था. वह 28 फरवरी की सुबह से लापता था. मृतक के पिता का आरोप है कि वह जब अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराने थाना अमापुर पहुंचे, तो इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और भगा दिया.

इसे पढ़ें -LIVE : दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में चर्चा, कौन क्या बोल रहा है... जानें

इंस्पेक्टर आमापुर पर हो कार्रवाई
मृतक के पिता ने कहा कि अगर समय रहते इंस्पेक्टर साहब ने रिपोर्ट दर्ज कर ली होती और कार्रवाई की होती, तो शायद उनका बेटा आज जिंदा होता. मृतक के पिता कोतवाल सिंह ने प्रशासन से इंस्पेक्टर अमापुर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details