कासगंज: जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलैयापुर में बुधवार सुबह नहर के पास झाड़ियों में युवक का शव पड़ा मिला. राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों को बुलाया. इसके बाद मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई, जो रामपुर जनपद का रहने वाला था.
कासगंज: झाड़ियों में मिला युवक का शव, कई दिन से था लापता
यूपी के कासगंज में कई दिनों से लापता चल रहे युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. मृतक के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
पिता ने लगाए पुलिस पर आरोप
इसे पढ़ें -LIVE : दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में चर्चा, कौन क्या बोल रहा है... जानें
इंस्पेक्टर आमापुर पर हो कार्रवाई
मृतक के पिता ने कहा कि अगर समय रहते इंस्पेक्टर साहब ने रिपोर्ट दर्ज कर ली होती और कार्रवाई की होती, तो शायद उनका बेटा आज जिंदा होता. मृतक के पिता कोतवाल सिंह ने प्रशासन से इंस्पेक्टर अमापुर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.