उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: ट्यूबेल बंद करने गए युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार - कासगंज समाचार

कासगंज जिले के ढोलना कोतवाली क्षेत्र में खेत पर चल रहे ट्यूबेल को बंद करने गए युवक पर किसी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी.
गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : Nov 4, 2020, 6:43 PM IST

कासगंज: ढोलना कोतवाली क्षेत्र के महावर गांव में खेत पर चल रहे ट्यूबेल को बंद करने गए युवक पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर लिया. हमले के दौरान घायल युवक ने हमलावर का कान चबा लिया. हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फरार युवक को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, मामला ढोलना कोतवाली क्षेत्र के महावर गांव का है, जहां विगत दो नवंबर की रात्रि करीब 9:00 बजे खेत में चल रहे मूलचंद के ट्यूबेल को अनार सिंह बंद करने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद संतोष कुमार ने घात लगाकर अनार सिंह पर पीछे से हमला बोल दिया और चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किये, जिससे अनार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

हालांकि हमले के दौरान अनार सिंह ने भी हमलावर संतोष के दाहिने कान को दांतों से चबाकर अलग कर दिया. हमले के बाद आरोपी संतोष मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पहुंचे लोगों ने गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया गया.

वहीं घटना के बाद से चाकूबाज संतोष फरार हो गया था, जिसे बुधवार को इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने महावर जाने वाली सड़क पर राजपूत ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने घटना में प्रयुक्त चाकू को अरहर के खेत में रखे धान की पराली में छिपा कर रखना बताया, जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर क्षेत्राधिकारी सदर आर. के तिवारी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details